IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

इंसानियत का दूसरा नाम सोनू सूद की अभी तक लाकडाउन के दौरान जारी किया गया मिशन मदद अभी भी जारी है. मजदूरों की मदद करने के बाद ना तो वो थके हैं और ना ही रुके हैं. हाल ही में छत्तीसगढ़ के भिलाई में रहने वाले अमन को नई जिंदगी दी है वो बीते 12 सालों से तकलीफ में थे.

सोनू ने उनकी सर्जरी करवाकर मदद की है. अमन को नसों से संबंधित बेहद गंभीर समस्या है इलाज के लिए चेन्नई गया लेकिन खर्च ज्यादा होने की वजह से वह इलाज नहीं करवा पाया, जब सोनू सूद से अमन ने ट्वीट के जरिए मदद मांगी. तो सोनू सूद ने बिना किसी देर के मदद की. इसके बाद अमन की 11 घंटे सर्जरी की गई ठीक होने के बाद सोनू सूद को उस शख्स ने फोन कर शुक्रिया कहा.

अमन को क्रेनियल वर्टिब्रल जंक्शन है इससे पहले उसका एक बार आपरेशन हुआ मगर वो सफल नहीं पो पाया, अमन के मुताबिक जो भी सीधे हाथ से पकड़ता था वो अपने आप ही छूट जाता था, बीमारी बढ़ी तो गर्दन के पिछले हिस्से में असहनीय दर्द सा रहने लगा. सोनू सूद वैसे भी गरीबों और जरुरतमंदों के लिए इस समय मसीहा बने हुए हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here