बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी ने बुधवार को अपने आवास पर पिछड़ा वर्ग संदेश पत्रिका का लोकार्पण किया. इस मौके पर अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रकुमार सिंह चन्दापुरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

पत्रिका के लोकार्पण के अवसर पर जीतनराम मांझी ने कहा कि यह पत्रिका आरक्षण विशेषांक है जो दलित और पिछड़े समाज में देश की सर्वांगीण विकास के लिए वंचितों को नई राह दिखाएगी.

उन्होंने जाति भेद बंधनों में जकड़े हुए भारतीय समाज को मुक्त कराने पर जोर देते हुए कहा पिछड़े समाज को सभी क्षेत्रों में भागीदारी के साथ-साथ निजी क्षेत्रों में भी आरक्षण का प्रावधान लागू होना चाहिए.

अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इन्द्र कुमार सिंह चन्दापुरी ने कहा कि पत्रिका में पिछड़ा वर्ग आंदोलन की उपलब्धि, भविष्य में राष्ट्र के पुनर्निर्माण में संघ की भूमिका को सही ढंग से उठाने व मंडल आयोग की सभी सिफारिशों को लागू कराने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. उन्होंने पत्रिका के लोकार्पण के लिए मिट्टी से जुड़े नेता व पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का आभार प्रकट किया.

लोकार्पण समारोह में हम पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष भागवत लाल वैश्यांत्री के अलावा त्यागमूर्ति चंदापुरी समाज अध्ययन शोध संस्थान तथा संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here