गुजरात के अहमदाबाद में स्थित मोटेरा स्टेडियम देश का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. ढांचे में बदलाव के साथ ही अब इसका नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम होगा. यह सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव के तहत आएगा. सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव के तहत क्रिकेट के अलावा फुटबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल, कबड्डी, बॉक्सिंग और लॉन टेनिस समेत तमाम खेलों के लिए भी जगह होगी.

इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के तहत बने विशाल स्टेडियम में 1.32 लाख दर्शक मैच देख सकेंगे. अभी तक कोलकाता का ईडन गार्डन देश का सबसे बड़ा स्टेडियम था. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्टेडियम को जनता को समर्पित करते हुए कहा कि यह स्टेडियम पीएम नरेंद्र मोदी की कल्पना है, जिसके बारे में उन्होंने गुजरात के चीफ मिनिस्टर रहने के दौरान सोचा था. तब वह गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी थे.

गृह मंत्री अमित शाह ने स्टेडियम के उद्घाटन के दौरान बताया कि इसका नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर क्यों रखा गया. उन्होंने कहा कि हमने इसका नाम प्रधानमंत्री जी पर रखने का फैसला लिया है. यह मोदी जी का ड्रीम प्रोजेक्ट था.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि बहुत से खिलाड़ी ऐसे हैं, जो कस्बों से निकलें हैं और कठिन राह से गुजरते हुए आए हैं. ऐसे खिलाड़ियों को गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन से प्रोत्साहन दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here