नीलामी में रखे गये कबूतर को 14 करोड़ से भी ज्यादा की कीमत में खरीदा गया है. न्यू किम नाम के इस मादा कबूतर ने रिकॉर्ड बना दिया है. नीलामी में 237 डॉलर पर रखा गया था, जिसे चीन के एक व्यक्ति ने इसे 19 लाख डॉलर में खरीदा है. यह बेल्जियम का एक रेसर कबूतर है.

19 लाख डॉलर भारतीय मुद्रा में 14 करोड़ 15 लाख से भी ज्यादा की रकम है. कबूतर को पालने वाले कुरत वाउवर का कहना है कि वह और उनका परिवार हैरत में पड़ गए.

इससे पहले चार साल के नर कबूतर को 14 लाख डॉलर में खरीदा गया था. इसे कबूतरों का लुईस हैमिल्टन भी कहा जाता था. इसे रिटायर होने के बाद 2019 में बेचा गया था.

जबकि न्यू किम ने 2018 में कई मुकाबले जीते थे. जिसमें नैशनल मिडिल डिस्टेंस रेस भी शामिल है. इसके बाद से न्यू किम भी रिटायर हो गयी है. पिछले कुछ समय से चीन में कबूतरों की रेस काफी लोकप्रीय हो रही है. न्यू किम को खरीदने के लिए दो चीनी खरीददार एक से बढ़कर एक बोलियां लगा रहे थे.

दरअसल रेसिंग कबूतर 10 साल की उम्र होने तक बच्चे पैदा कर सकते हैं. माना जा रहा है कि न्यू किम को भी उसके नए मालिक प्रजनन के लिए इस्तेमाल करेंगे. नीलामी करने वालों का कहना है कि इसी वजह से ये नीलामी और असाधारण हो जाती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here