नीतीश कुमार ने सोमवार को एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण. इसपर जनता दल यूनाईटेड से निकाले गए चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. प्रशांत ने नीतीश कुमार को थका हुआ बताया है. कहा कि बिहार को प्रभावहीन शासन के लिए तैयार रहना चाहिए.

प्रशांत किशोर कभी नीतीश कुमार के करीबी रहे हैं. उन्होंने प्रशांत को जनता दल यूनाईटेड का उपाध्यक्ष बनाया था. लेकिन विरोधाभाषी विचारों के चलते दोनों के रिश्तों में खटास आ गयी और प्रशांत किशोर को पार्टी से निकाल दिया गया.

प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीट में लिखा कि भाजपा मनोनीत मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के लिए नीतीश कुमार को बधाई. मुख्यमंत्री के रूप में एक थके और राजनीतिक रूप से महत्वहीन हुए नेता के साथ बिहार को कुछ और सालों के लिए प्रभावहीन शासन के लिए तैयार रहना चाहिए.

तेजस्वी यादव ने भी तंज कसते हुए नीतीश कुमार को बधाई दी. तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा कि आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री मनोनीत होने पर शुभकामनाएं. आशा करता हूं कि कुर्सी की महत्वाकांक्षा की बजाय वो बिहार की जनाकांक्षा एवं एनडीए के 19 लाख नौकरी-रोजगार और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिचाई, सुनवाई जैसे सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here