Image credit: @narendramodi

देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. पूरा भारत आजादी जश्न में डूबा हुआ है, जगह-जगह ध्वजारोहण हो रहा है और तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं. पीएम मोदी ने लालकिले पर झंडारोहण किया और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकमनाएं दीं. उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ाने वालों का मैं अभिनंदन करता हूं.

लालकिले के प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत बड़ी ही हिम्मत के साथ आतंकवाद और विस्तारवाद का जवाब दे रहा है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया आज भारत को नई नजर से देख रही है. पीएम मोदी ने चीन और पाकिस्तान का नाम लिए बिना इशारों ही इशारों में कहा कि भारत आतंकवाद और विस्तारवाद दोनों ही चुनौतियों से लड़ रहा है और बड़ी ही हिम्मत के साथ जवाब दे रहा है.

21वीं सदी में भारत के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने से कोई भी बाधा रोक नहीं सकती. हमारी ताकत हमारी जीवटता है, हमारी ताकत हमारी एकजुटता है. हमारी प्राणशक्ति, राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम की भावना है.

Image credit: @narendramodi

मैं भविष्यदृष्टा नहीं हूं, मैं कर्म के फल पर विश्वास रखता हूं. मेरा विश्वास देश के युवाओं पर है. मेरा विश्वास देश की बहनों-बेटियों, देश के किसानों, देश के प्रोफेशनल्स पर है.

ये Can Do Generation है, ये हर लक्ष्य हासिल कर सकती है. मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि देश की रक्षा में लगी हमारी सेनाओं के हाथ मजबूत करने के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

21वीं सदी का आज का भारत, बड़े लक्ष्य गढ़ने और उन्हें प्राप्त करने का सामर्थ्य रखता है. आज भारत उन विषयों को भी हल कर रहा है, जिनके सुलझने का दशकों से, सदियों से इंतजार था.

यही समय है, सही समय है, भारत का अनमोल समय है. असंख्य भुजाओं की शक्ति है, हर तरफ देश की भक्ति है, तुम उठो तिरंगा लहरा दो, भारत के भाग्य को फहरा दो.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here