प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्यसभा में आंदोलनजीवी के बयान पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्र ने आंदोलन के जरिए स्वतंत्रता प्राप्त की. आंदोलन के जरिए से ही असंख्य अधिकार प्राप्त हुए. महिलाओं को आंदोलन के माध्यम से मतदान का अधिकार प्राप्त हुआ.

कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्र के पिता बने क्योंकि उन्होंने अफ्रीका, देश और विश्व में आंदोलन किया. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि आंदोलन के बारे में क्या कहा जा रहा है? वे लोग आंदोलनजीवी हैं. मुझे उन लोगों को क्या कहना चाहिए जो दान लेने के लिए बाहर जाते हैं? क्या वे चंदा जीवी संगठन के सदस्य नहीं है?

उन्होंने कहा कि कल मैंने एमएसपी था, एमएपी है और एमएसपी रहेगा सुना. यह सिर्फ भाषण में है लेकिन जमीन पर नहीं. किसानों को यह नहीं मिल रहा है. मैं आंदोलनकारी किसानों को बधाई देता हूं कि उन्होंने पूरे भारत के किसानों को जगाया है.

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि यदि सरकार कहती है कि कानून किसानों के लिए हैं, अगर किसान इसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं, तो इसे वापस क्यों नहीं लिया जा रहा है. आखिर सरकार को कौन कौन रोक रहा है? उन्होंने कहा कि ऐसे आरोप हैं कि सरकार ने कॉर्पोरेटस के लिए कारपेट बिछाया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here