देशभर में एक बार फिर से कोरोना के बढ़ रहे मामलों ने केंद्र और राज्य सरकारों को चिंता में डाल दिया है. बीते एक सप्ताह से देश और दुनिया में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. इसी बात से चिंतित पीएम मोदी ने आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग वर्चुअल बैठक की और वैक्सीन वितरण को लेकर भी चर्चा की. इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे.

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि दूसरे देशों के मुकाबले हमारी स्थिती संभली हुई है. हम सभी के अथक प्रयासों से देश में टेस्टिंग से लेकर ट्रीटमेंट का एक बहुत बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है. पीएम केयर फंड की ओर से आक्सीजन और वेंटिलेटर उपलब्ध करावाने पर भी जोर है.

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शुरू से ही एक-एक देशवासी का जीवन बचाना हमारी प्राथमिकता रही है. अब वैक्सीन आने के बाद भी हमारी प्राथमिकता होगी कि सब तक हमारी वैक्सीन पहुंचे. कोरोना की वैक्सीन से जुड़ा भारत का अभियान अपने हर नागरिक के लिए एक नेशनल कमिटमेंट है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वैक्सीन को लेकर भारत के पास जैसा अनुभव है वो दुनिया के बड़े- बड़े देशों को भी नहीं है. हमारे लिए स्पीड जितनी जरूरी है उतनी ही जरूरी सेफ्टी भी है. भारत जो भी वैक्सीन अपने नागरिकों को देगा वो हर वैज्ञानिक कसौटी पर खरी होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here