पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक के खिलाफ रिजर्व बैंक के एक्शन के बाद उसके खाताधारकों कर परेशानी बढ़ती ही जा रही है. मामला इस हद तक बढ़ गया है कि पीएमसी बैंक के खाताधारकों की जान पर बन आई है. सोमवार को पीएमसी बैंक के एक खाताधारक की दिल का दौरा पड़ने से जान चली गई.

जानकारी के मुताबिक तारापोरेवाला गार्डन में रहने वाले संजय गुलाटी नाम के शख्स का पीएमसी बैंक में खाता था. उनके खाते में तकरीबन 90 लाख रूपये जमा थे. बैंक पर लगाई गई पाबंदियों के खिलाफ सोमवार को वो प्रदर्शन में भाग ले रहे थे.

इसके बाद जब वो घर पहुंचे तो उनकी तबियत बिगड़ने लगी. देखते ही देखते वो गिर पड़े और उनकी जान चली गई. कहा जा रहा है कि उनकी इतनी बड़ी रकम बैंक में फंस जाने की चजह से वो काफी परेशान थे इसी वजह से उन्हें दिल का दौरा पड़ गया.

पीएमसी बैंक मामले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि चुनाव के बाद हम इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार के पास जाएंगे और अनुरोध करेंगे कि खाताधारकों को पैसा वापस करने में उनकी मदद करें. उन्होंने मैं व्यक्तिगत तौर पर इस मुद्दे पर करीब से नजर बनाए हुए हूं.

बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने अनियमितता बरतने के आरोप में मुंबई स्थित पंजाब एंड महाराष्ट्र बैंक पर प्रतिबंध लगा दिया है. आरबीआई ने कहा है कि पीएमसी बैंक के खाताधारक अपने बचत या चालू खाते से 6 महीने में अधिकतम 40 हजार रूपये ही निकाल सकेंगे.

इसके अलावा बैंक पर किसी भी तरह का लोन देने पर रोक लगा दी गई है. पीएमसी बैंक में हजारों खाताधारकों के लगभग 11 हजार करोड़ रूपये जमा हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here