
प्रतापगढ़ की राजनीति में राजा भैय्या के साथ कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को तगड़ा झटका लग सकता है. प्रतापगढ़ सदर सीट से उपचुनाव के पहले ही इस सीट पर बीजेपी को बड़ी खुशी मिलने वाली है. 15 अक्टूबर को प्रतापगढ़ में योगी आदित्यनाथ के आने पर इस बात का खुलासा हो जाएगा. राजकुमारी रत्ना सिंह के बीजेपी में शामिल होने को लेकर सियासी तू’फान खड़ा हो गया है.
कांग्रेस की पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह व गांधी परिवार के बेहद करीबी माने जाने वाले इस दिग्गज नेता के भाजपा में शामिल होने के साथ ही प्रतापगढ़ में हड़’कंप मचा हुआ है. राजकुमारी के बीजेपी में ले जाने में उनके करीबियों का हाथ है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 15 अक्टूबर को प्रतापगढ़ में योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करेंगे. अपना दल व बीजेपी के संयुक्त प्रचार में भाग लेंगे. इस दौरान योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में राजकुमारी रत्ना सिंह बीजेपी की सदस्यता को ग्रहण करेंगी. अगर इस तरह का कुछ भी होता है तो कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी व राहुल गांधी के लिए बड़ा झटका होगा.
अगर राजकुमारी के पार्टी छोड़ने की बातें महज अफवाह निकल कर सामने आती हैं तो राहुल व प्रियंका गांधी राहत की बात होगी.