प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने भले ही अपने बयान में मुख्यमंत्री बनने की इच्छा न जताई हो लेकिन पार्टी के लोग उन्हें मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. जिसके लिए पार्टी ने योजना भी बना रखी है. वह अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को 2022 में मुख्यमंत्री के पद पर देखना चाहते हैं.

प्रसपा युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने पार्टी में यूथ विंग की कमान संभालते ही अपने तेवर दिखाए हैं. शनिवार को मेरठ दौरे पर आए अमित जानी ने कहा कि 2022 में शिवपाल यादव को यूपी का मुख्यमंत्री बनाना है. जिसके लिये युवओं को अपनी टीम सपा युवजन सभा और भाजयुमों से मजबूत बनानी होगी.

कहा एक बूथ पर 100 बूथ होंगे. तब हम उत्तर प्रदेश में मुकाबला करेंगे. निष्क्रिय लोग महत्वपूर्ण पदों पर जमें होंगे तो शिवपाल जी की परिकल्पना साकार रूप नहीं ले पाएगी.

दरअसल, अमित जानी ने  युवजन सभा के जिलाध्यक्ष रोहित मोतला को निष्क्रिय बताते हुए पदमुक्त कर दिया. उनकी जगह विशाल शर्मा को नया जिलाध्यक्ष बनाया.

अमित ने बताया कि वह पूरे उत्तर प्रदेश में जिला संघठनों की समीक्षा के लिए प्रदेश के दौरे पर हैं. रामपुर इटावा, आगरा, अयोध्या, प्रयागराज में उनके 4 दिन तक लगातार कार्यक्रम हैं. 25 नवंबर को लखनऊ में राज्य भर के युवा नेताओं की बैठक बुलाई गयी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here