बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. शुरूआती रूझानों के मुताबिक अधिकांश एक्जिट पोल के आंकड़े फेल होते दिखाई दे रहे हैं. अब तक के रूझानों के मुताबिक एनडीए बहुमत के आंकड़े से आगे निकलता दिखाई दे रहा है तो महागठबंधन 100 सीटों के आसपास दिखाई दे रहा है.

बिहार चुनाव में खुद को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने वाली प्यूरल्स पार्टी प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी दो सीटों से चुनाव लड़ रही हैं. इनमें से एक है पटना की बांकीपुर और दूसरी मधुबनी की बिस्फी. पुष्पम प्रिया दोनों ही सीटों से काफी पीछे चल रही हैं.

बिस्फी विधानसभा सीट से पुष्पम प्रिया को अब तक मात्र 186 वोट मिले हैं. यहां से भाजपा प्रत्याशी हरिभूषण ठाकुर को अब तक 17664 तो राजद उम्मीदवार फैयाज अहमद को 10503 वोट मिले हैं.

बांकीपुर विधानसभा सीट की बात की जाए तो पुष्पम प्रिया को अब तक यहां से मात्र 389 वोट मिले हैं. बांकीपुर से बीजेपी प्रत्याशी नितिन नबीन को 6560 और कांग्रेस प्रत्याशी लव सिन्हा को 1826 वोट मिले हैं.

बता दें कि लंदन से पढ़कर बिहार चुनाव में किस्मत आजमाने वाली पुष्पम प्रिया अपने लुक और स्टाइल की वजह से अधिक चर्चा में रही हैं. वो ज्यादातर काले कपड़ों में ही नजर आती हैं. इसके अलावा उनके मास्क से लेकर घड़ी और सैंडिल तक काली ही रहती है. उनका यही लुक पूरे बिहार में चर्चा का विषय बना रहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here