IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

आज के इस दौर में सरकारी नौकरी हो या कोई भी काम्पेटेटिव एग्जाम, हर परीक्षा में जनरल नालेल से जुड़े ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो काफी ट्रिकी होते हैं जबकि उनके जवाब बेहद ही आसान होते हैं. प्रतियोगी परीक्षा में जनरल नालेज, जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर्स के अलावा ऐसे सवाल होते हैं जो हमारी रोजमर्रा की जिंदगी से जुडे होते हैं.

अक्सर छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी करने के दौरान इन चीजों को इग्नोर करते हैं और इतने साधारण से सवाल का जवाब देने में असफल रहते हैं, कईबारगी तो देखने में आता है कि छात्र इस बात को समझ ही नहीं पाते हैं कि उन्हें जनरल नालेज में क्या तैयारी करनी है, इसलिए आज हम आपके लिए कुछ सवाल और जवाब लेकर आए हैं जिसके आधार पर आपको एग्जाम में सवाल का जवाब देने में आसानी होगी.

सवालः भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा बंजर जमीन पाई जाती है?
जवाबः राजस्थान में

सवालः राजस्थान में उगने वाले पौधे को क्या कहा जाता है?
जवाबः मरुद्धिद

सवालः एक आदमी ने एक ही दिन में दो शादियां की? आखिर ये कैसे संभव हुआ?
जवाबः एक आदमी ने एक ही दिन में दो शादियां की लेकिन उसको कुछ नहीं हुआ क्योंकि वो एक पंडित था.

सवालः यूपीएससी का इंटरव्यू कौन लेता है?
जवाबः साक्षात्कार बोर्ड आमतौर पर 5 लोगों का होता है, अध्यक्ष केंद्र में बैठते हैं जबकि अन्य सदस्य अध्यक्ष के दोनों तरफ बैठते हैं.साक्षात्कार अध्यक्ष के सवाल के साथ शुरु होता है और वे अन्य सदस्यों को साक्षात्कार जारी रखने के लिए मार्गदर्शन करते हैं. साक्षात्कार की अवधि आमतौर पर 30 मिनट की होती है.

सवालः कौन सा जीव बिल्कुल इंसानों की तरह सोचता है?
जवाबः डाल्फिन

सवालः एक औरत के 9 बच्चे हैं उसमें से आधे लड़के हैं तो बताईये ये कैसे संभव हो सकता है?
जवाबः एक औरत और 9 बच्चे मिलाकर कुल 10 लोग हैं उसमें से आधे लड़के और आधी लड़कियां है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here