आईएएस और आईपीएस बनना हर होनहार छात्र का सपना होता है. हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी कर एग्जाम देते हैं मगर बहुत कम ही ऐसे छात्र होते हैं जो इसमें पूरी तरह से सफल हो पाते हैं. यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है जिसके पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण मौखिक होता है. इंटरव्यू के दौरान इतने घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं जिसका जवाब देना बहुत आसान नहीं होता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही सवालों के बारे में.

सवालः 500 रुपये के नोट पर किसका चित्र बना होता है?

जवाबः अशोक स्तंभ

सवालः ZYM का फुल फार्म क्या है?

GYMNASTIC, अर्थात शारीरिक कसरत जो इनसाइड उपलब्ध मशीनों के द्वारा शरीर को चुस्त दुरुस्त रखा जा सकता है जिसमें करीब मूलतः 20 जिम्नास्टिक मशीनें होती हैं, यही नहीं आज के इस दौर में जब व्यक्ति को चलने भागने फिरने के लिए स्थान की कमी है तो आप अपने कमरे में ही छोटे जिम में परिवर्तित कर सकते हैं. आज के इस भागमभाग दौड़ जिंदगी में 30 मिनट भी निकालना मुश्किल काम है ऐसे में अपने शरीर को फिट रखने कि लिए ये अच्छा स्वरुप है. GYM का फुल फार्म जिमनैजियम होता है.

सवालः जयपुर को पिंक सिटी क्यों कहते हैं?

जवाबः प्राचीन समय से ही राजस्थान की राजधानी जयपुर में इमारतों, भवनों, प्राचीन धरोहरों सहित अन्य भव्य सरंचनाओं का निर्माण गुलाबी रंग के पत्थर से किए जाने की परंपरा शुरु हो गई थी, इसके पीछे यहां की संस्कृति का भी विशेष महत्व है. ऐसा कहा जाता है कि सन् 1876 में महारानी विक्टोरिया और वेल्स के राजकुमार ने भारत भ्रमण के दौरान यहां की प्रसिद्ध नगरी जयपुर का दौरा करने का निर्णय किया था.

उस समय जयपुर के महाराजा राम सिंह ने मेहमानों के स्वागत के लिए संपूर्ण जयपुर नगरी को गुलाबी रंग से रंगवाया था. उसी समय से प्राचीन संस्कृति और आतिथ्य धर्म का पालन करने के लिए इस नगरी में प्रत्येक इमारत को गुलाबी रंग से निर्मित करने की परंपरा का प्रचलन शुरु हो गया. ये परंपरा धीरे-धीरे कानून के दायरे में आ गई और इस शहर की प्रत्येक इमारत को गुलाबी रंग से निर्मित करने की परंपरा का प्रचलन शुरु हो गया, ये परंपरा धीरे-धीरे कानून के दायरे में आ गई और शहर की प्रत्येक इमारत को गुलाबी रंग से निर्मित करने की परंपरा प्रचलन शुरु हो गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here