आईएएस और आईपीएस बनना हर होनहार छात्र का सपना होता है. हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी कर एग्जाम देते हैं मगर बहुत कम ही ऐसे छात्र होते हैं जो इसमें पूरी तरह से सफल हो पाते हैं. यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है जिसके पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण मौखिक होता है. इंटरव्यू के दौरान इतने घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं जिसका जवाब देना बहुत आसान नहीं होता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही सवालों के बारे में.

सवालः किस देश को मोतियों का द्वीप कहा जाता है?
जवाबः बहरीन को मोतियों का द्वीप कहा जाता है.

सवालः वो कौन सा पेड़ है जिसपर चढ़ा नहीं जा सकता?
जवाबः केले का पेड़

सवालः भारतीय नौसेना के जहाज पर आईएनएस क्यों लिखा जाता है?
जवाबः आईएनएस का मतलब होता है इंडियन नेवल शिप, इसलिए हर जहाज पर आईएनएस लिखा जाता है.

सवालः पानी की बॉटल पर लिखी एक्सपायरी डेट किसके लिए लिखी होती है? पानी या बॉटल
जवाबः बॉटल के लिए

सवालः मनुष्य के शरीर में कितनी हड्डियां होती हैं?
जवाबः 206 हड्डियां

सवालः दिल्ली को भारत की राजधानी कब बनाया गया?
जवाबः सन् 1911

सवालः भारत के किस राज्य को मसालों का बगीचा कहा जाता है?
जवाबः केरल

सवालः मनुष्य के किस अंग से बिजली पैदा की जा सकती है?
जवाबः मस्तिष्क

सवालः ट्विटर पर प्रदर्शित होने वाली चिड़िया का क्या नाम है?
जवाबः लेरी

सवालः कौन से जानवर को पसीना नहीं आता है?
जवाबः सुअर

सवालः सिम कार्ड का कोना क्यों कटा होता है?
जवाबः ताकि उल्टे और सीधे का अंतर पता चल सके.

सवालः रेल की पटरियों के ऊपरी भाग पर जंग क्यों नहीं लगती है?
जवाबः लगातार घर्षण के कारण

सवालः दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ी का क्या नाम है?
जवाबः फनेल वेब स्पाइडर

सवालः किस भारतीय नोट पर गांधी जी की तस्वीर नहीं होती है?
जवाबः एक रूपये के नोट पर

सवालः ऐसा कौन सा जीव है जिसका खून सफेद रंग का होता है?
जवाबः कॉकरोच

सवालः किस देश के पास अपनी आर्मी नहीं है?
जवाबः आइसलैंड

सवालः दुनिया का सबसे खुशहाल देश कौन सा है?
जवाबः फिनलैंड

सवालः किस जानवर के दूध में अल्कोहल पाया जाता है?
जवाबः हथिनी के दूध में

सवालः किस फल में सबसे ज्यादा विटामिन पाया जाता है?
जवाबः पपीता और गाजर

सवालः किस जीव को पसीना नहीं आता है?
जवाबः मेंढक

सवालः वो कौन सी चीज है जो पानी डालने पर गर्म हो जाती है?
जवाबः चूना

सवालः कुत्ते के अलावा कौन से जीव को बम ढूढने की ट्रेनिंग दी जा सकती है?
जवाबः मधुमक्खी और चूहा

सवालः मनुष्य की आंख का वजन कितना होता है?
जवाबः मनुष्य की आंख का वजन 8 ग्राम होता है.

सवालः यदि आप टेलिफोन के डायलिंग पैड के सारे अंकों का गुणा करें तो क्या आएगा?
जवाबः जीरो

सवालः वो कौन सा जानवर है जो 30 फीट तक की छलांग मार सकता है?
जवाबः कंगारू

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो न तो आग में जलती है और न ही पानी में डूबती है?
जवाबः बर्फ

सवालः एटीएम का पूरा नाम क्या होता है?
जवाबः ऑटोमेटेड टेलर मशीन

सवालः पेड़ के पत्तों का रंग हरा क्यों होता है?
जवाबः क्लोरोफिल के कारण

सवालः दुनिया की सबसे जहरीली मछली कौन सी है?
जवाबः स्टोन फिश

सवालः कुएं का आकार गोल ही क्यों बनाया जाता है?
जवाबः गोलाकार कुआं चौकौर की अपेक्षा ज्यादा दबाव झेल सकता है, गोलाकार कुएं की मिट्टी धंसने की संभावना भी बहुत कम होती है, गोल शेप में ड्रिल करने में काफी आसानी होती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here