प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सबसे ज्यादा सवाल जनरल नॉलेज के पूछे जाते हैं. जब नौकरी के लिए आप परीक्षाएं देते हैं तो उनमें आपके संबंधित विषय के अलावा जीके के सवाल जरूर आते हैं. माना जाता है कि जिसकी जनरल नॉलेज मजबूत होती है वो परीक्षा आसानी से पास कर लेता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवाल जो प्रतियोगी परीक्षाओं में लिखित या इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.

सवालः आगरा शहर को किसने बसाया?
जवाबः सिकंदर लोदी.

सवालः सेफ्टी माचिसों के शीर्ष में क्या होता है?
जवाबः लाल फ़ॉस्फोरस.

सवालः अक्ल दाढ़ क्या है?
जवाबः तीसरी दाढ़ होती है.

सवालः लोहे में बहुत शीघ्र जंग कहां लगती है?
जवाबः समुद्र के जल में.

सवालः दुनिया में सर्वाधिक पौधे कहां पाए जाते हैं?
जवाबः समुद्र के अंदर.

Image credit: social media

सवालः दुनिया का वह कौन सा देश है जहां एक जगह से दूसरी जगह जाना बिल्कुल फ्री है?
जवाबः लग्जमबर्ग. यह यूरोप का सातवां सबसे छोटा लेकिन अमीर देश है. यहां अब ट्रेन, ट्राम और बसों में आने जाने का कोई पैसा नहीं लिया जा रहा है.

सवालः कितने चीता भारत लाए गए हैं?
जवाबः आठ. तीन नर और पांच मादा.

सवालः सर्वप्रथम किस सुल्तान ने सिंचाई कर लगाया था?
जवाबः फिरोजशाह तुगलक ने

सवालः सड़क और राजमार्ग में क्या अंतर है?
जवाबः आपके घर के द्वार तक आने वाला जो रास्ता या पथ होता है, जो आपके आंगन को मेन रोड/ पथ से जोड़ता है, जो गांव या शहर को आंतरिक रुप से जोड़े, इस छोटे रास्ते को ही सड़क का नाम दिया जाता है.
राजमार्गः राजमार्ग, वही पथ या रास्ते जो आपको एक शहर से दूसरे शहर या देश या कस्बे तक पहुंचने में सहायक होते हैं उन्हें राजमार्ग कहते हैं आसान भाषा में राजमार्गों को highways भी कहा जाता है.

राजमार्ग काफी बड़े, चौड़े मजबूत और भारी वाहन के हिसाब से डिजाइन किए जाते हैं वहीं सड़क का जरुरी नहीं कोई डिजाइन आधारित संरचना ही हो, सड़क कामचलाउ गलियारे से भी निकाली जा सकती है.

सवालः सड़क के बीच झाडियां तथा पौधे क्यों लगाए जाते हैं?
जवाबः हाइवे के दोंनों सड़कों के बीच ये पौधे या झाड़ियां इसलिए लगाए जाते हैं ताकि रात के समय में ड्राइवर या लोगों को इस बात का भ्रम ना हो कि आखिर गाड़ी की लाइट किस ओर से आ रही है इसी के साथ ये अनावश्यक और अचानक से सड़कों पर आ जाने वाले जानवरों को भी रोकती है जिससे दुर्घटना की आशंका कम हो जाती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here