देश के कई युवाओं का सपना होता है कि वो आईएएस, आईपीएस एग्जाम उत्तीर्ण कर देश सेवा करें. लेकिन यूपीएससी की ये परीक्षा पास करना बेहद कठिन काम होता है. जिस वजह से इस परीक्षा को बहुत ही कम लोग पास कर पाते हैं.

इस परीक्षा का इंटव्यू बेहद कठिन होता है इस दौरान इस तरह के उलझे हुए प्रश्नो का सामना करना पड़ता है जिसके बारे में प्रतिभागी ने शायद ही कभी सोचा हो. सवालों के इस संग्रह में आप भी इन सवालों को देख सकते है.

सवालः मनुष्य की आंख में किसी वस्तु का प्रतिविबम्ब कहां बनता है?
जवाबः रेटिना

सवालः डबल रोटी बनाने में प्रयुक्त किए जाने वाला बेकिंग पाउडर क्या होता है?
जवाबः सोडियम बाइकार्बोनेट

सवालः भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है?
जवाबः NH-7 वराणसी के कन्याकुमारी तक

सवालः मछलियां किसकी सहायता से सांस लेती हैं?
जवाबः गड़फड़ो से

सवालः लड़कियों के वो क्या हैं जो जल्दी ही निकल आते हैं?
जवाबः आंसू

सवालः वौ कौन सी चीज है जिसे जितना ज्यादा साफ करते हैं वो उतना ही काला हो जाता है?
जवाबःब्लैकबोर्ड

सवालःमनुष्य के शरीर का सबसे व्यस्त अंग कौन सा है?
जवाबः दिल

सवालः जब होंठ से होंठ मिलते हैं तो क्या होता है?
जवाबः मुंह बंद हो जाता है.

जवाबः वो क्या चीज है जो लड़की 18 साल से पहले नहीं दे सकती है?
जवाबः वोट

सवालः उस अंडाकार चीज का नाम बताओ जिसके चारों तरफ बालों का गुच्छा होता है और उसका नाम C से शुरु होकर T पर समाप्त होता है?
जवाबः COCONUT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here