हमारे देश की आधी आबादी का सपना सिविल सर्विसेज में जाने का होता है लेकिन हर किसी का ये सपना पूरा हो जाए ये भी मुमकिन नहीं होता है, कुछ प्रतियोगी छात्र इस सफर में बीच में ही हार मान लेते हैं, और कुछ इसमें बार-बार असफल होने के कारण प्रयास करना छोड़ देते हैं, लेकिन जो लोग अपने लगन और हिम्मत से कोशिश करते हैं तो एक ना दिन आपको कामयाबी जरुर मिलेगी.

सवालः वो कौन है जो इधर की बात उधर करता है फिर भी कोई उसे चुगलखोर नहीं कहता है?
जवाबः मोबाइल फोन, इसके जरिए लोग हमर समय इधर की बात उधर करते रहते हैं, कोई उसे चुगलखोर नहीं कहता क्योंकि उसको निर्जीव की श्रेणी में रखा जाता है.

सवालः वो कौन सी चीज है जिसे जमीन पर फेंको तो टूट जाती है पर पानी में फेंकने पर नहीं टूटती है?
जवाबः आइस क्यूब जिसे हिंदी में बर्फ का टुकड़ा कहा जाता है जमीन पर पटकते ही ये तुरंत टूट जाती है पर पानी में फेंकने पर इस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.

सवालः हर किसी के पास कौन सी चीज है जिसको हर कोई बदलना चाहता है लेकिन बदल नहीं सकते हैं?
जवाबः किस्मत, ये सबके पास होती है पर कोई इसे बदल नहीं सकता है क्योंकि सभी की किस्मत ईश्वर ने लिखी है और कोई इसे बदल नहीं सकता है.

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो पानी में पैदा होता है और पानी में ही मर जाता है और ये हर घर में मौजूद होता है?
जवाबः नमक, इसका जन्म समुद्र में होता है और ये पानी में घुलकर समाप्त हो जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here