आज के इस दौर में प्रतियोगी परीक्षा में काफी विद्यार्थी भाग लेते हैं, लेकिन ऐसे में बेहद कम ही लोग होते हैं जो इस परीक्षा के सभी चरणों को पार कर समाजसेवा के लिए तैयार होते हैं. इस तरह की परीक्षाओं को लिए आपको कड़ी तपस्या, मेहनत और लगन की भी जरुरत होती है. इसमें कई ऐसे विद्यार्थी होते हैं जो इंटरव्यू में आसान सवाल को भी घुमा फिरा कर पूछा जाता है, जिससे अभ्यर्थी का दिमाग किस तेजी से चलता है इस बात को जांचा जाता है.

सवालः बच्चे के जन्म के समय उसके दांत किस रंग के होते हैं? सफेद या पीले?
जवाबः विगत हो कि बच्चे के जन्म के समय उसके दांत ही नहीं होते हैं, इसलिए बच्चे के दांत के रंग की बात करना बेमान है.

सवालः दोनों काली बराबर इसके, काले केश किनारे इसके, मध्य बटन सी होती है आती है तो रोती है.
जवाबः आंखे, आमतौर पर आखों का रंग काला होता है इसके किनारे पलकें होती हैं जो काली होती हैं, दिखने में ये बटन की तरह लगती हैं और यदि आंखों के अंदर लाली पड़ जाती है तो बहुत ज्यादा रोना आता है.

सवालः काली है पर नागिन नहीं, उस पर तेल चढ़े फूल चढ़े, पर वो देवी नहीं, आखिर वो क्या है?
जवाबः चोटी, इसका रंग काला होता है इसे तेल से संवारा जाता है और कभी कभी लोग बालों में फूल उगाते हैं जिससे उनके बाल सुंदर दिखें.

सवालः तीन अक्षर का एक ऐसा नाम बताइए, जिसका पहला अक्षर कट जाए तो हाथी का नाम, बीच का कट जाए तो वर्क बन जाता है और अगर अंतिम अक्षर को काट दिया जाए तो वो क्रो बन जाता है?
जवाबः कागज, इसका पहला अक्ष क हटा देने पर ये गज बन जाता है जिसका मतलब हाथी होता है , बीच का अक्षर ग हटा दिया जाए तो काज बन जाता है जिसे काम भी कहा जाता है, और अगर अंतिम अक्षर ज हटा दिय जाए तो काग बन जाता है जिसका मतलब कौआ होता है.

सवालः दुनिया में ऐसी कौन सी जगह हैं जहां जाने के लिए लग मरते हैं?
जवाबः दुनिया में बहुत सारी खूबसूरत जगहें जहां जाना लोगों को खूब पसंद आता है, पर श्मशान घाट एक ऐसी जगह है जहां लोग जाने के लिए मरते हैं, ऐसे में यहां आदमी मरने के बाद ही जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here