सामान्य जानकारियां को जितना भी हासिल कर लो कम ही लगता है. कई रोचक जानकारियों के बारे में जानकार हैरानी भी होती है. प्रतियोगी परीक्षाओं में यह रोचक जानकारियां काफी मदद करती हैं. इन्टरव्यू के दौरान किसी भी तरह के सवाल किए जा सकते हैं. ऐसे में इस तरह के सवालों के जवाब मालूम होना आपके लिए जरुरी हो जाता है.

सवालः किस देश में एक भी आर्मी सेना नहीं है?
जवाबः इजराइल देश

सवालः विश्व की सबसे प्राचीन भाषा कौन सी है?
जवाबः संस्कृत

सवालः भारत में सबसे अधिक वन किस राज्य में है?
जवाबः मध्यप्रदेश राज्य में

सवालः किस जानवर की जीभ काली होती है?
जवाबः जिराफ की

सवालः किस देश में एक भी नदी नहीं है?
जवाबः सउदी अरब देश

सवालः ऐसा कौन है जिसकी चार टांगे होते हुए भी वो चल नहीं सकता है?
जवाबः टेबल

सवालः विश्व के किस देश में खट्टा शहद पाया जाता है?
जवाबः ब्राजील के जंगलों में

सवालः विश्व के किस देश में अखबार कपड़ो पर छापा जाता है?
जवाबः स्पेन देश में

सवालः शादी के दिन लड़की के पास कौन सी चीज नहीं होती है?
जवाबः सरनेम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here