जनरल नालेज विषय सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में आता है लगभग सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षा और साक्षात्कार के दौरा इस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं. इंटरव्यू के दौरान कभी-कभी तो ऐसे चीजों पर पूछे गए सवालों में उम्मीदवार फंस जाते हैं जो चीजें हमारे आस-पास ही होती हैं लेकिन हमें उनके बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है. ऐसे में जनरल नालेज सेक्शन हर छात्र के लिए जरुरी होता है.

सवालः WIFI का पूरा नाम क्या है?
जवाबः WIRELESS FIDELITY ( य एक लोकप्रिय WIRELESS NETWORKING TECHNOLOGY) है, ये एक ऐसी टेक्नोलाजी है जिसके जरिए आज हम INTERNET और NETWORK कनेक्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं.

सवालः भारत का दिल किस राज्य को कहा जाता है?

जवाबः भारत का दिल दिल्ली को कहा जाता है जो केंद्रशासित प्रदेश है.

सवालः FM का पूरा नाम क्या है?
जवाबः Frequency Modulation

image credit-social media

सवालः भारत में सबसे पहले कहां सूर्योदय होता है?
जवाबः भारत में सबसे पहले सूर्योदय अरुणाचल प्रदेश में होता है जिसका नाम उगते हुए सूर्य को ध्यान में रखकर रखा गया है. अरुण यानी सूर्य और चल यानी उदय होना इस तरह अरुणाचल का अर्थ होता है सूर्य का उदय होना. अरुणाचल प्रदेश को उगते हुए सूरज की भूमि भी कहा जाता है. क्योंकि इस राज्य की जमीन में सबसे पहले सूर्य की पहली किरणें कदम रखती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here