जनरल नालेज एक ऐसा संसार है जिसको चाहे जितना प्राप्त कर लो वो कम ही रहता है क्योंकि ये संसार एक अलग ही संसार को लेकर चलता है रोजमर्रा की जिंदगी में हम अखबार पढ़ते हैं, टीवी देखकर अपने ज्ञान के भंडार को बढ़ाने का प्रयास करते हैं लेकिन कईबारगी इस भाग-दौड़ की जिंदगी में हम काफी पीछे रह जाते हैं. ऐसे में हम आपके सामने कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आएं हैं जिन्हें आपको जानने के लिए उत्सुकता होगी, इन सवालों के जवाबों को जानने के बाद आप इन्हें अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं.

सवालः गौरैय्या की घटती आबादी का क्या कारण है?
जवाबः गौरैय्या की घटती आबादी का कारण मोबाइल टावर से निकलने वाली रेडिएशन है क्योंकि साधारण तौर पर 12 से 15 दिनों तक अंडे सेने के बाद गौरैय्या के बच्चे निकल आते हैं लेकिन मोबाइल टावर के पास 30 दिनों तक अंडा सेने के बाद भी नहीं फूटता, बर्बाद हो जाता है.

सवालः भगवान हनुमान को इतना सिंदूर क्यों लगाया जाता है?
जवाबः भगवान हनुमान को सिंदूर बहुत ही पसंद है, क्योंकि एक बार हनुमान ने जब सीता मां से उनके सिंदूर लगाने के बारे में सवाल किया तो इस सवाल के जवाब में सीता मां ने कहा कि वो भगवान राम की लंबी आयु और स्वस्थ जीवन के लिए लगाया करती है. कहा कि इससे भगवान राम अमर हो जाएंगे. ऐसे में क्योंकि भगवान राम हनुमान के भक्त थे, इसलिए उन्होंने भी अपने शरीर में सिंदूर लगा लिया.

सवालः किस देश में रात केवल 40 मिनट की होती है?
जवाबः पूरी दुनिया में नार्वे एक ऐसा देश है जहां साल के ढाई महीने रात केवल 40 मिनट की होती है.क्योंकि ये देश आर्कटिक सर्किल के अंदर आता है. और जब पृथ्वी 66 डिग्री का कोण बनाते हुए घूमती है, तब इस देश में एक झुकाव बन जाता है, जोकि सूरज को केवल 40 मिनट तक ही छिपा पाता है. इस कारण यहां 40 मिनट की ही रात होती है.

सवालः मीम्स ढूंढने वाले कीबोर्ड का क्या नाम है?
जवाबः भारत सरकार द्वारा प्रस्तुत मिमी चैट कीबोर्ड दुनिया का एकमात्र ऐसा कीबोर्ड है जिसमें किसी भी विषय से आधारित मीम्स केवल एक क्लिक में ढूंढा जा सकता है. बच्चों से लेकर बूढे व्यक्तियों के लिए इस कीबोर्ड में 50 लाख से अधिक कीबोर्ड उपलब्ध है और इसका इस्तेमाल चैटिंग के दौरान किसी भी ऐप पर किया जा सकता है और इसके मिमी फेस A1 फीचर से किसी भी व्यक्ति की तस्वीर पर अपना चेहरा बिना एडिटिंग सीखे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से किया जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here