देश में सभी के लिए एक समान शिक्षा की मांग को लेकर लगातार साइकिल यात्रा, पद यात्रा और दंडवत मार्च करने वाले राधेश्याम यादव ने एक बार फिर पद यात्रा शुरू कर दी है. उनकी मांग है कि नेताओं के बच्चों की तरह वोटरों के बच्चों को भी एक समान शिक्षा मिलनी चाहिए. राधेश्याम यादव ने बैरिया के बाबू डेरा स्थित काली मंदिर से अपने साथियों के साथ लालगंज बाजार के लिए चल पड़े.

बता दें कि राधेश्याम यादव वर्ष 2018 से अब तक अपनी इस मांग को लेकर साइकिल यात्रा, पद यात्रा, दण्डवत मार्च करते आ रहे हैं. उन्होंने पीएमओ दिल्ली, मुख्यमंत्री पश्चिमी बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड के कार्यालय पर दण्डवत मार्च करते हुए पूरे देश में अमीर, गरीब, नेता, मंत्री, नौकरशाह सबके लिए एक समान शिक्षा व्यवस्था लागू करने की मांग की.

वो इसे लेकर देश के कई जिम्मेदारों को पत्र भी दे चुके है. क्षेत्र के लक्ष्मण छपरा गाँव निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य राधेश्याम पुनः उसी क्रम में शनिवार की सुबह क्षेत्र के बाबू के डेरा पश्चिमी गाँव स्थित काली मंदिर से एक पद यात्रा की शुरुआत की.

जिसमे यात्रा प्रारंभ करने के पूर्व मंदिर पर उनके सहयोगियों द्वारा भिक्षा नही हमें शिक्षा चाहिए, कलम क्रांति जिंदाबाद, राष्ट्रपति का बेटा या चपरासी की संतान, शिक्षा हो एक समान का नारा लगाते हुए कोविड 19 के मद्देनजर सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए निकाली.

यात्रा इस मार्ग में आने वाले गाँव रामपुर कोडरहा, दलन, छपरा, रामपुर, दोकटी, बाजिदपुर, विशुनपुरा, मुरली छपरा, नावानगर, होकर लालगंज बाजार पहुँच समापन किया जाएगा. राधेश्याम यादव ने बताया कि जब तक यह व्यवस्था लागू नही हो जाती तब तक उनका अभियान जारी रहेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here