कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर व्यापारियों के हित में काम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार की इन्ही नीतियों की वजह से देश के किसानों और मजदूरों की स्थिति ख़राब होती जा रही है. कहा कि अगर मजदूर किसानों को बढ़ावा दिया जाता है तो चीन कभी भी भारत को आंख दिखाने की हिम्मत नहीं करेगा.

राहुल गांधी ने कहा कि भारत सरकार का हर कदम सिर्फ पांच से छह बड़े व्यापारियों को मजबूत करने के लिए तैयार किया गया है. दूसरी ओर, सरकार की इन्ही नीतियों ने भारत की असल ताकत मजदूरों और किसानों को कमजोर करने का काम किया है.

सांसद राहुल गांधी तमिलनाडु के इरोड में जुलाहे समुदायों के साथ बातचीत में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि अगर भारत के मजदूर किसान और जुलाहे मजबूत होते हैं, उन्हें सुरक्षा दी जाती है और उन्हें अवसर दिया जाता है तो चीन कभी भी भारत की ओर देखने की हिम्मत नहीं कर सकता.

कहा कि इतना ही नहीं मैं इससे एक कदम और आगे जाकर आपको इस बात का भरोसा देता हूं कि अगर भारत के मजदूर, किसान और लघु और माध्यम उद्योगों को मजबूती मिलती है, तो चीन के राष्ट्रपति भी ‘मेड इन इंडिया’ शर्ट पहनेंगे.

राहुल गांधी ने कहा कि आपको भरोसा दिलाता हूं कि चीन के लोग भारतीय कार चलाते नजर आएंगे, चीन के लोग भारतीय विमानों में सफ़र करेंगे, चीन के घरों में भारत के बने कारपेट्स होंगे, लेकिन ये सब क्यों नहीं हो रहा है क्योंकि हमारी सरकार सिर्फ देश के पांच से छह बड़े व्यापारियों की मदद कर रही है और देश की असल ताकत को ख़त्म व बर्बाद कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here