कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दौरे पर हैं. इस दौरान वो लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं. आज उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक को कैसे बर्बाद किया जाए, इसका सबक मोदी सरकार से ले सकते हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, ये चुनाव विचारधारा के चुनाव हैं. ये यूडीएफ, एलडीएफ और आरएसएस की विचारधारा का चुनाव है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को कमजोर किया है. नोटबंदी और जीएसटी लाकर अर्थव्यवस्था को भी बर्बाद किया है.

आज भारत में बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा है. उन्होंने देश को बांटा है और यही वजह है कि चीन ने भारत की सीमा में घुसपैठ की है.

वायनाड में राहुल गांधी ने कहा कि ज्यादातर किसान बिल की डिटेल को नहीं समझते हैं, अगर वो समझेंगे तो पूरे देश में आंदोलन शुरू हो जाएंगे. राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस नफरत फैला रहा है और देश की अर्थव्यवस्था ध्वस्त होने के लिए जिम्मेदार है.

उन्होंने कहा कि आपको पता है कि प्रधानमंत्री मोदी देश के ताने बाने को नुकसान पहुंचा रहे हैं. पहली बार चीनी सैनिक भारत की सीमा के अंदर बैठे हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here