Image credit: @congress

कृषि कानूनों को लेकर जारी विरोध के बीच किसानों के मुद्दों को लेकर अब विपक्षी दल लगातार सरकार को घेरने में जुट गए हैं. उनका कहना है कि दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसान हमारे अन्नदाता हैं कोई अपराधी नहीं जो सरकार उनके साथ ऐसा व्यवहार कर रही है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज किसानों के मुद्दे को लेकर प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि सरकार किलाबंदी क्यों कर रही है? क्या सरकार किसानों से डरती है? उन्होंने कहा कि सरकार का काम किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुलझाना है, उन्हें डराना नहीं. किसान देश की ताकत है, वो पीछे नहीं हटेंगे, सरकार को ही पीछे हटना पड़ेगा.

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि दो साल के लिए कानूनों का स्थगित करने का प्रस्ताव बरकरार है. इसका क्या मतलब है? या तो आप ये कानून बनाए रखना चाहते हैं या नहीं?

Image crdit: @congress

चीन को लेकर राहुल ने कहा कि चीन हमारी सीमाओं के अंदर घुसा हुआ है और हमारी हजारो किलोमीटर जमीनों पर कब्जा जमाए बैठा हुआ है. बजट में आप चीन को क्या संदेश दे रहे हैं हम कुछ कर नहीं सकते.

कांग्रेस नेता ने कहा कि ये कौन सी देशभक्ति है कि सेना को पैसे नहीं दिए जा रहे हैं. हमारे जवानों की प्रतिबद्धता 100 फीसदी है तो सरकार की प्रतिबद्धता भी 110 प्रतिशत होनी चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here