Image crdit: @congress

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक बार फिर किसानों के मुद्दे पर प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि ये जो पांच-दस लोग आपका भविष्य चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं, अप इन्हें चोरी न करने दें, हम आपकी मदद करेंगे.

राहुल गांधी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि इससे देश का नुकसान होगा. आप समस्या का हल निकालिये. इन कानूनों को रद्द कीजिये, इन कानूनों को वापस लीजिये. नहीं तो, देश का नुकसान होगा. ये बीजेपी को गलतफहमी है, इसमें अभी एक मुद्दा है कि देश के किसानों को ये कानून अभी तक पूरी तरह समझ नहीं आये हैं. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी में बात समझ आ गई है.

उन्होंने कहा कि ये जो 4-5 लोग हैं, ये जो आपका भविष्य चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं, इन्हें आपका भविष्य चोरी करने मत दीजिये, हम आपकी पूरी मदद करेंगे. मगर उनको ये नहीं लगना चाहिए कि किसान पीछे हट जायेंगे. मैं किसानों से कहना चाहता हूं कि हम सब आपके साथ हैं. 1 इंच पीछे मत हटिये, ये आपका भविष्य है, इसके लिए आप लड़िये.

IMAGE CREDIT-GETTY

कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री इन 5 लोगों के लिए काम करते हैं। उनके लिए नोटबंदी की, उनके लिए जीएसटी बनाई, उनके लिए किसानों से भविष्य छीन रहे हैं. प्रधानमंत्री क्या बोलेंगे, उनके पास कुछ बोलने को नहीं है. आज जो हो रहा है, सिंघू बॉर्डर पर सरकार जो किसानों पर आक्रमण कर रही है, किसानों को मार रही है. ये बिल्कुल गलत है.

राहुल ने कहा कि पहला कानून, हमारे मंडी सिस्टम को नष्ट कर देगा. दूसरा कानून, 4-5 बिजनेसमैन जितना भी अनाज स्टोर करना चाहते हैं, चाहे लाखों टन, स्टोर कर सकते हैं. ये कानून लागू होने के बाद किसान अपनी फसल के दाम का मोलभाव नहीं कर पायेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here