भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गुरूवार को संसद में बयान देते हुए बताया कि चीन की सीमा पर दोनों देशों के सेनाओं को पीछे हटाने पर चीन के साथ समझौता हो गया है. राजनाथ सिंह के इस बयान के बाद राहुल गांधी ने सरकार से पूछा कि हमारे जवानों के बलिदान का अपमान क्यों किया जा रहा है.

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि वर्तमान स्थिती की कोई जानकारी नहीं, न कोई शांति और शांतिपूर्ण माहौल. इसके बाद उन्होंने कहा कि सरकार हमारे बहादुर जवानों के बलिदान का अपमान क्यों कर रही है और हमारी जमीन क्यों जाने दे रही है.

Image credit: @congress

ये कोई पहला मौका नहीं है जब राहुल गांधी ने चीन से चल रहे विवाद को लेकर कुछ कहा हो. वो इससे पहले भी इस विषय को लेकर मोदी सरकार को कटघरे में में खड़ा कर चुके हैं. उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि हमारे प्रधानमंत्री की कमजोरी की वजह से चीन हमारी सरहद में घुसा बैठा हुआ है.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि दोनों देशों के बीच सेनाओं को पीछे हटाने पर सहमति बन गई है. चीन फिंगर 8 के पास रहेगा तो भारतीय सेना फिंगर 3 के पास रहेगी. फिलहाल पेट्रोलिंग नहीं होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here