नए कृषि कानूनों का किसान लगातार विरोध कर रहे हैं. उनकी मांग है कि इसे वापस लिया जाए. इस बीच देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीच का रास्ता सुझाया है. उन्होंने कहा कि 1-2 साल लागू करके देख लिया जाए. इसके साथ ही उन्होंने किसानों से चर्चा के लिए अपील की.

राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि अगर किसानों को कानून लाभकारी नहीं लगते तो सरकार उनमें संशोधन करेगी. धरने पर बैठे लोग किसान हैं और किसान परिवारों में जन्में हैं. हम उनके प्रति बहुत सम्मान रखते हैं.

उन्होंने कहा कि वह स्वयं किसान के बेटे हैं. मोदी सरकार कभी कुछ ऐसा नहीं करेगी जो किसानों के हित में नहीं हो. अभी एक या दो साल के लिए कृषि कानूनों को लागू करने दिया जाए. इसे प्रयोग के तौर पर देखते हैं और यदि ये किसानों के लिए लाभकारी नहीं लगते तो सरकार हरसंभव संशोधन को तैयार रहेगी.

राजनाथ सिंह ने कहा कि हर समस्या का समाधान बातचीत से निकाला जा सकता है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों से बातचीत जारी रखने के पक्ष में हैं, इसलिए सरकार ने उन्हें न्योता भेजा है.

पिछले कई दिनों ने दिल्ली की सीमा पर पंजाब के किसान नए कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. वह अभी भी दिल्ली सीमा पर डटे हुए हैं और कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here