आज से मानसून सत्र की शुरुआत हो रही है. इस दौरान आरजेडी और जेडीयू के बीच मुकाबला दिखेगा, जिसकी वजह होगी राज्यसभा के उपसभापति का चुनाव. एनडीए ने जेडीयू के सांसद हरिवंश को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि विपक्ष ने राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा को मैदान में उतारा है.

बिहार में विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत तक होने हैं, लेकिन उससे पहले आज राज्यसभा में दोनों के बीच मुकाबला दिखेगा. आज राज्यसभा सभापति के लिए वोट डाले जाएंगे. दोनों उम्मीदवार बिहार से होने के चलते मुकाबला दिलचस्प हो गया है.

इससे पहले विपक्ष ने द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के सांसद तिरुचि शिवा के नाम पर चर्चा की थी, लेकिन तमिलनाडु के उच्च सदन के नेता ने चुनाव में उतरने से ही इनकार कर दिया था.

मनोज झा पहली बार चुनकर राज्यसभा पहुंचे हैं. उनकी इमानदारी और वाकपटुता की चर्चा होती रहती है. राज्यसभा में समीकरण की बात करें तो सदन में कुल 245 सदस्य हैं. जिसमें 116 सांसद एनडी के हैं. संभावना जताई जा रही है कि बीजू जनता दल, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी, तेलंगाना राष्ट्र समिति सहित अन्य दलों का समर्थन एनडीए उम्मीदवार को मिल सकता है. अगर ऐसा होता है तो एनडीए उम्मीदवार की आसान जीत हो जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here