नौकरी के लिए अभ्यर्थी परीक्षा की जमकर तैयारी करते हैं. एग्जाम क्लीयर होने के बाद उन्हें इस बात की चिंता सताने लगती है कि इन्टरव्यू में किस तरह के सवाल किए जाएंगे. कई कैंडीडेट हडबडाहट में जवाब दे देते हैं, जिसका उन्हें खामियाजामा उठाना पड़ता है. दरअसल, इन्टरव्यू के दौरान अभ्यर्थी के मानसिक क्षमता और सामान्य ज्ञान को परखने वाले सवाल ज्यादातर किए जाते हैं. कुछ ऐसे ही सवाल हम आपके सामने रख रहे हैं.

सवाल: भारतीय रेलवे की स्थापना कब हुई थी?
जवाब: 16 अप्रैल 1853.

सवाल: उंगलियां चटकाने पर आवाज क्यों आती है?
जवाब: उंगलियों के जोड़, घुटने व कोहनी के जोड़ में एक ख़ास तरह का तरल पदार्थ होता है. जिसे सायनोवियल फ़्लुएड कहा जाता है. यह तरल पदार्थ एक प्रकार से ग्रीस की तरह काम करता है. गैस जैसे कार्बन डाईऑक्साइड जब नहीं जगह बनाती है, तो इससे वहां बुलबुले बन जाते हैं, जब हम हड्डी चटकाते हैं तो वहां बुलबुले फूट जाते हैं. उंगलियां चटकाने से इसी कारण आवाज आती है.

सवाल: दुनिया में सबसे ज्यादा पीने लायक पानी किस देश के पास है?
जवाब: ब्राजील के पास सबसे ज्यादा पीने लायक पानी मौजूद है.

सवाल: व्हाट्सएप किस वर्ष लांच हुआ था?
जवाब: 2009

सवाल: रसगुल्ले को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?
जवाब: रसगुल्ले को इंग्लिश में सिरप फील्ड रोड(Syrup filled roll) कहते हैं. हालांकि गूगल पर इसे रसगुल्ला(rasgulla) ही बताया जाता है. लेकिन इसका सही नाम इंग्लिश में सिरप फील्ड रोल ही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here