ठंड के मौसम की शुरूआत हो गई है. वैसे तो इस मौसम का अपना अलग ही मजा है मगर गरीबो के लिए ये मौसम बहुत ही कष्टभरा होता है. खास तौर से उन लोगों के लिए जिनके पास न तो रहने के लिए कोई जगह है और न ही ओढ़ने-बिछाने के लिए पर्याप्त संसाधन. ऐसे गरीबों को राहत देने के लिए पूर्वांचल के प्रमुख राजनैतिक दल युवा चेतना ने कंबल वितरण कार्यक्रम की शुरूआत कर दी है.

बलिया में ठंड के बढ़ते प्रकोप के बीच देर रात सड़क पर जरुरतमंद लोगों को स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी एवं युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कंबल दिया. बलिया रेलवे स्टेशन पर सैंकड़ों जरुरतमंद लोगों को आधी रात में युवा चेतना के द्वारा कंबल दिया गया.

स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा कि युवा चेतना हर गरीब के साथ है. हम सामाजिक परिवर्तन हेतु संकल्पित है. उन्होंने कहा कि जो काम सरकार को करना चाहिए वो युवा चेतना कर रही है. स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा की पिछले साल भी पूरे ठंड युवा चेतना ने ग़रीबों के बीच कंबल वितरण किया था.

युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा की हमारा लक्ष्य हर गरीब को मुख्यधारा से जोड़ने का है. हम वंचित वर्ग को सुविधा मुहैया कराना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हर राजनीतिक पार्टी सत्ता में आना चाहती है पर जनता के सेवा का कोई भाव नहीं है.

रोहित सिंह ने कहा की योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश का सर्वनाश कर दिया है. उत्तर प्रदेश में अपराध चरम पर है. जनता को जागरुक होकर 2022 में महापरिवर्तन हेतु प्रतिबद्ध होना होगा. रोहित सिंह ने कहा कि हम 1 लाख कंबल बाँटेंगे. हम निस्वार्थ भाव से जनता के बीच हैं.

उन्होंने कहा की फ़रवरी तक ग़रीबों के बीच कंबल वितरण होगा. इस अवसर पर अजय राय मुन्ना, बैजू राय, अजय ओझा, आदित्य चौबे आदि उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here