IMAGE CRDIT-SOCIAL MEDIA

दिसंबर के महीने की शुरूआत के साथ ही देश के मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिसंबर महीने की शुरूआत में देश के दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश हो सकती है और मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ सकती है.

भारत के मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि दिसंबर से फरवरी के बीच न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है. उन्होंने कहा कि इस बार उत्तर भारत में ठंड अधिक पड़ेगी और शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी रहेगा. रात का तापमान सामान्य से कम रहेगा और दिन का तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है.

मौसम विभाग का कहना है कि दिसंबर महीने की शुरूआत में देश के दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. आंध्रप्रदेश के चित्तूर और कडपा जिलों में चक्रवात निवार की वजह से हुई भारी बारिश और बाढ़ की वजह से बीते तीन दिनों में आठ लोग अपनी जान गवां चुके हैं.

दक्षिण अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से अगले 48 घंटों में तमिलनाडु सहित कई राज्यों में बारिश हो सकती है. राजधानी दिल्ली में इस साल नवंबर में पिछले दस सालों से ज्यादा ठंड पड़ी है. उत्तर प्रदेश में अभी मौसम शुष्क रहेगा और दूरदराज के इलाकों में हल्का कोहरा रहेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here