भारत के संविधान निर्माता और भारत रत्न से सम्मानित बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की आज पुण्यतिथि है. 6 दिसंबर 1956 को बाबा साहब का निधन हुआ था. उनका पूरा जीवन देश की सेवा के लिए समर्पित था. उन्होंने दलित और पिछड़े वर्ग को समानता का अधिकार दिलाने के लिए बहुत संघर्ष किया.

आज उनकी पुण्यतिथि पर युवा चेतना प्रमुख रोहित सिंह ने बलिया के सतनी सराय के रविदास मंदिर में बाबा साहब के चित्र पर माल्यापर्ण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाबासाहब ने सामाजिक न्याय के क्षेत्र में अद्भुत कार्य किया. भाजपा सरकार बाबासाहब के विचारों के विरुद्ध कार्य कर रही है. जाति-धर्म का जहर समाज में घोलकर भाजपा राज करना चाहती है.

रोहित सिंह ने कहा कि युवा चेतना डा. अम्बेडकर के दिखाए रास्ते पर चलने हेतु संकल्पित हैं. वंचित वर्ग को मुख्य धारा में जोड़ने हेतु हम निरंतरता के साथ काम कर रहे हैं.

किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए रोहित सिंह ने कहा कि किसानों को सरकार मूर्ख बना रही है, किसान भारत में भगवान माने जाते हैं और मोदी सरकार उन्ही का शोषण कर रही है. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के राज में दलित-पिछड़ा सुरक्षित नहीं हैं.

रोहित सिंह ने कहा की बाबा साहब के सपनों को साकार करना ही उद्देश्य है. इस अवसर पर रामजी, अमावस दास, बैजू राय, आदित्य चौबे आदि उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here