समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि देश भर में जहां आज गुरू नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है वहीं भाजपा सरकार अंधेरे गलियारे में ढकेल रही है. भाजपा और समाजवादी पार्टी में यही अंतर है कि समाजवादी पार्टी भाजपा के कारनामों से संघर्ष कर रही है. भाजपा की नीतियां विनाशक हैं जबकि समाजवादी पार्टी निर्माण और रचना की पक्षधर है.

अखिलेश ने पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में विभिन्न जनपदों से मिलने आए कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा समाज को दिशा भ्रम का शिकार बना रही है. बुनियादी समस्याएं जहां की तहां मुंह बाए खड़ी हैं, ढाई वर्ष सरकार के पूरे हो जाने पर भी उनके समाधान के लिए कोई प्रयास नहीं हुए हैं.

कानून व्यवस्था के हालात बिगड़े हुए हैं. बिना कोई काम किए भाजपा सरकार ने फिजूल की बातों में समय बर्बाद कर दिया. अखिलेश यादव आज तमाम ऐसे लोगों से मिले जो अधिकारियों के चक्कर लगाते रहे लेकिन उन्हें आज तक आवास नहीं मिला. नौजवानों ने कहा कि प्रदेश में रोजगार के अवसर न के बराबर हैं.

जो उद्योगधंधे हैं भी उनमें छंटनी हो रही है. वे बेरोजगारी से परेशान हैं. उनका भविष्य अंधकार में है. कुछ खिलाड़ी भी आए थे जिनका कहना है कि भाजपा सरकार में उनकी अनदेखी की जा रही है. वे आभारी है कि समाजवादी सरकार में उन्हें पुरस्कार और सम्मान मिल रहा था. यशभारती जैसा सर्वोच्च सम्मान भी उन्हें समाजवादी सरकार में ही मिला था जिसे भाजपा सरकार ने बंद कर उनका अपमान किया है. 

अखिलेश ने सभी को गुरुनानक के 550वें जन्मदिवस की बधाई एवम शुभकामनाएं दी. इसके अलावा नदियों में आस्था के स्नान, दीपदान एवं भगवान की पूजा के लिए विशेष महत्व रखने वाले कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर सभी को  मंगलकामनाएं दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here