image credit-getty

उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आने के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. हालांकि सपा को 11 में से महज तीन सीटें ही मिली हैं मगर पांच सीटों पर सपा के प्रत्याशी दूसरे नंबर पर रहे. बसपा व कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली.

इस जनादेश के नजीते से ये बात साफ नजर आ रही है कि उत्तर प्रदेश की जनता सपा को ही मजबूत विपक्ष के तौर पर देख रही है. अखिलेश ने जनता के इसी मूड को भांपकर आगे की रणनीति बनानी शुरू कर दी है. अखिलेश की निगाहें साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर लगी हुई हैं.

इसी की तैयारी के मद्देनजर अखिलेश नए सिरे से संगठन का विस्तार करने की तैयारी कर रहे हैं. इसके अलावा पार्टी को जमीन से जोड़ने के लिए जल्द ही जिलों के दौरे पर निकलेंगे. शीघ्र ही उनके कार्यक्रम तैयार किए जाएंगे. संगठन का पुनर्गठन होते ही सरकार के खिलाफ आंदोल’न का एलान किया जा सकता है. युवा संगठनों के लिए साइकिल यात्रा का कार्यक्रम तय हो सकता है.

अखिलेश यादव ने कहा है कि जो जमीनी स्तर पर जनता की लड़ा’ई लड़े’गा, आने वाले समय में वही चुनाव जीतेगा. सपा अध्यक्ष आने वाले दिनों में आक्राम’क विपक्ष की भूमिका निभाने का संकेत दे चुके हैं. संगठन के पुनर्गठन के साथ ही जिला स्तर पर आयोजन शुरू करने की तैयारी है. विभिन्न जनसमस्याओं, किसानों, नौजवानों, छात्रों, मजदूरों व व्यापारियों व नौकरीपेशा लोगों की दिक्कतों को लेकर सपा जनता के बीच जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here