उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक लड़की के साथ हुई घटना ने यूपी सहित पूरे देश को हिला कर रख दिया है. इस घटना को लेकर लोगों में भारी नाराजगी और गुस्सा है. विपक्षी दल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं.

आज समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में जोरदार प्रदर्शन किए. मेरठ में सपा नेता और पूर्व राज्यमंत्री मोहम्मद अब्बास के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ.

सपा नेता मोहम्मद अब्बास ने कहा कि हाथरस की घटना में योगी सरकार के रवैये ने मानवता की धज्जियां उड़ा दी हैं. जिस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा हो उसके साथ इस तरह का व्यवहार करना कहां का न्याय है.

कानपुर में सपा विधायक अमिताभ बाजपेई और हाजी इरफान सोलंकी ने जोरदार प्रदर्शन किया. राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया. इस दौरान तमाम सपा कार्यकर्ता बुरी तरह से घायल हो गए.

सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि प्रदेश की हाफ एनकाउंटर और गाडी पलटने वाली पुलिस को इस प्रकार के जघन्य एवं मानवता को शर्मसार करने वाले अपराध को देख कर लगता है की लकवा मार जाता है और वो अपराधियों के स्थान पर पीड़ितों को ही दबाने व धमकाने लगती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here