प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अमेरिका से खरीदे गए दो विशेष विमान बोईंग 777 आज भारत पहुंच गए. ये विमान बेहद अत्याधुनिक तकनीक से लैस हैं. इन विमानों का इस्तेमाल पीएम मोदी के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू कर सकेंगे.

बताया जा रहा है कि सुरक्षा और सुख सुविधाओं के मामले में ये अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान को टक्कर देते हैं. पीएम मोदी के लिए खरीदे गए इन विमानों में ये हैं खूबियां-

तस्वीर में ये विमान सफेद रंग का नजर आ रहा है जिसके पिछले हिस्से पर भारत का झंडा बना हुआ है. पूरे विमान पर केसरिया, सफेद और हरे रंग की पट्टी बनी हुई है.

जानकारी के मुताबिक इस विमान में सुरक्षा के अत्याधुनिक सिस्टम लगे हुए हैं. इसमें ऑफिस, मीटिंग रूम, कम्युनिकेशन सिस्टम, मेडिकल इमरजेंसी के लिए अलग अलग कक्ष हैं. इसमें मिसाइल डिफेंस सिस्टम भी लगा हुआ है. इस विमान के लिए अमेरिका के साथ लगभग 1300 करोड़ की डील की गई है.

इन विमानों को एयर इंडिया की जगह भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल किया जाएगा. सेना के पायलट ही इस विमान को उड़ाएंगे. ये विमान अधिकतम 45000 फिट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है. एक बार ईधन भरने पर ये 6800 मील की दूरी तय सकता है. इस विमान में हवा में भी ईधन भरा जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here