pic credit: social media

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के रहने वाले पुष्पेंद्र यादव एनका’उंटर के मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है. पुष्पेंद्र के परिवार वाले उसे बे’गुनाह बताते हुए पुलिस द्वारा उसकी ह‘त्या का अरोप लगा रहे हैं. वहीं पुलिस उसे अपरा’धी बताते हुए  एनका’उंटर की बात कह रही है.

सोशल मीडिया पर भी पुष्पेंद्र को इंसाफ दिलाने की आवाजें उठ रही हैं. कल प्रसपा नेता आदित्य यादव ने झांसी पहुंचकर पुष्पेंद्र के परिवार से मुलाकात की, आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव झांसी जा रहे हैं.

अखिलेश के झांसी जाने से पहले सपा की ओर से ये कहा गया कि पु’लिस और सर’कार दम’नका’री रूप दिखा रही हैं और पुष्पेंद्र को इंसाफ दिलाने के लिए उठ रही आ’वाजों को दबाने का काम कर रही हैं.

झांसी पुलिस ने किया ये ट्वीट

कृपया ध्यान दें- पुष्पेन्द्र प्रकरण में भ्राम’क खब’र/ अफवा’ह न फैलायें. अन्यथा अभि’योग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जायेगी. जिलाधिकारी के आदेशानुसार मजिस्ट्रीरियल जांच के आदेश दिये गये हैं. अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जनपद झांसी द्वारा मजिस्ट्रीरियल जांच की जा रही है.

सपा ने दिया ये जवाब

पुष्पेंद्र यादव की निर्म’म ह’त्या के आरोपों में घिरी ‘ह’त्या प्रदेश’ की पुलिस अब ट्वीटर पर भी दम’नकारी रूप दिखा रही है! मृ’तक और उसके शोका’कुल परिवार को इंसाफ़ दिलाने के लिए उठ रहीं आवाज़ों को कहाँ तक दबा’एगी सरकार? शर्मना’क!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here