समाजवादी पार्टी व्यापार सभा और उत्तर प्रदेश प्रांतीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जीएसटीआर 4,6,7,8 आईटीसी 4 की फाइलिंग अवधि 31 अगस्त से 6 माह बढ़ाने की मांग को लेकर वित्त मंत्री को संबोधित ज्ञापन कानपुर नगर के जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा.

सपा व्यापार सभा के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश प्रांतीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि जीएसटी की जटिल प्रक्रियाओं की वजह से व्यापारी वर्ग पहले ही बहुत परेशान है. लॉकडाउन के बाद तो व्यापारियों की कोमा जैसी स्थिती हो गई है.

अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि सरकार से भी व्यापारियों को कोई सीधी मदद नहीं मिली है. बिजली बिल, टैक्स, किराया व अन्य खर्चे जस के तस बने हुए हैं. इस संकटकाल में अचानक जीएसटीआर 4,6,7,8 आईटीसी 4 की फाइलिंग की वजह से टैक्स, फीस, पेनाल्टी का बोझ और साथ ही मोराटोरियम की सुविधा समाप्त करके भारी भरकम किस्त के बोझ को व्यापारी सहन नहीं कर पाएगा.

अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि इन सब कामों की अवधि को 6 माह और बढ़ाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, डर की वजह से कारोबार चल नहीं पा रहा. महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसी स्थिती में टैक्स का बोझ व्यापारी बर्दाश्त नहीं कर पाएगा. सरकार को व्यापारियों की परेशानियों को समझना होगा.

इस मौके पर अभिमन्यु गुप्ता, जितेंद्र जायसवाल, पारस गुप्ता, अश्वनी निगम, सहजप्रीत सिंह, जीतू कैंथल, दीपू श्रीवास्तव, मानस सचान, आज़ाद खान, इंद्र कुमार कुशवाहा, आमिर खान, समीर खान, रेहान खान, संतोष कुमार आदि थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here