महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव का परिणाम गुरुवार शाम को आया. काशी विद्यापीठ के अध्यक्ष पद पर समाजवादी छात्रसभा के संदीप कुमार यादव ने ने अध्यक्ष पर जीत हासिल की, तो वहीं उपाध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के किशन सिंह ने जीत हासिल की.

इसके अलावा महामंत्री पद पर राष्ट्रीय छात्र संगठन के ऋषभ पांडेय ने अपना परचम लहराया, पुस्तकालय मंत्री पर समाजवादी युवजन सभा के अमित कुमार पटेल ने जीत हासिल की. ओएमआर सीट से हुए मतदान का परिणाम गुरुवार को आ गया. समाजवादी छात्रसभा के संदीप यादव के अध्यक्ष पद पर जीतने की घोषणा की गई, संदीप यादव के समर्थक वहां पर नारे लगाने और नाचने लगें.

चुनाव अधिकारी सभाजीत यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय का चुनाव बड़े ही सकुशल तरीके से संपन्न करा लिया गया है. अध्यक्ष पद पर हुए चुनाव में संदीप कुमार यादव को 4108 वोट में से 1647 मत मिलें, जबकि उनके प्रतिदंद्धी सौरभ सिंह को 309 मतों से ह’राया.

उपाध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के किशन सिंह को 999 मत मिलें, उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्धंदी को 140 वोटों से परा’जित किया. पुस्तकालय मंत्री के पद पर समाजवादी छात्रसभा के अध्यक्ष अमित कुमार पटेल को 2729 वोट मिलें, और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्धदी को विनीत कुमार गुप्ता को 1512 मतों से परा’जित किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here