कोरोना वायरस के चलते उत्तर प्रदेश में बीते लगभग एक महीने से लगे लॉकडाउन की मार सबसे ज्यादा गरीबों और मजदूर वर्ग के लोगों पर पड़ रही है. छोटा और मझोला व्यापारी भी इससे अछूता नहीं है. हालत ये है कि इनमें से अधिकांश लोगों के सामने अब दो वक्त की रोटी का संकट आ गया है.

उत्तर प्रदेश की औद्यौगिक राजधानी कहे जाने वाले कानपुर शहर में सपा व्यापार सभा की ओर से लगातार राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है.

इसी क्रम में बुधवार को सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में समाजवादियों ने घंटाघर व एक्सप्रेस रोड के आसपास गरीबों और मजदूरों को भोजन, दूध, ब्रेड आदि राहत सामग्री बांटी.

अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि रोज़ कमाके खाने वाले आज सबसे ज़्यादा परेशान हैं क्योंकि काम न होने की वजह से खाने राशन की समस्या खड़ी हो चुकी है.

उन्होंने आज ब्रेड, दूध व भोजन वितरित करते हुए कहा की सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर मदद का अभियान जारी है. सपा नेताओं की ओर से सरकार से तत्काल रोज़ कमाने खाने वाले मज़दूरों श्रमिकों की मदद की माँग भी की गई, साथ ही दुकानदारों के दो महीने के बिजली बिल माफी की मांग भी उठाई गई.

वितरण कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता, प्रदेश सचिव संजय बिस्वारी, कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल, कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार, शुभ गुप्ता, मो शाहरुख खलीफा, मो इमामुद्दीन, शेषनाथ यादव शामिल रहे रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here