अरब सागर से उठे चक्रवात तौक्ते का असर उत्तर प्रदेश में भी काफी दिख रहा है. राज्य के 32 जिलों में मौसम बदला है. बादल छाए हुए हैं और बूंदाबांदी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने अगले एक हफ्ते तक मौसम के मिजाज में बदलाव की आशंका जताई है. पूर्वांचल, पश्चिमांचल और अवध क्षेत्र के कई जिलों में सुबह से ही लोगों को तेज गर्मी से राहत मिल गयी.

लखनऊ, मेरठ, बरेली, बहराइच, संत कबीरनगर, गोरखपुर, फतेहपुर और वाराणसी में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है.

मौसम विभाग के मुताबिक 19 मई को वेस्ट यूपी में बारिश की संभावना है. अनुमान के अनुसार 19 मई को 60-70 एमएम बारिश हो सकती है. बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि मुंबई में तौक्ते तूफ़ान टकराने के बाद वाराणसी सहित पूर्वांचल के अन्य जिलों में भी इसका असर देखने को मिल सकता है. अगले दो-तीन दिन में वाराणसी और आसपास के जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग ने 19 और 20 मई को प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी-तूफ़ान का अलर्ट जारी किया है. इनमें अलीगढ़, मथुरा, एटा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, आगरा, फिरोजाबाद, महामायानगर, औरैया, ज्योतिबा फुले नगर, रामपुर, मुरादाबाद और बदायूं शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here