कोरोना वायरस से संक्रमित होकर ठीक हो चुके लोग कब कोरोना से बचाव का टीका लगवा सकते हैं इसे लेकर आज केंद्र सरकार की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए. कोविड-19 टीकाकरण के मामले में केंद्र सरकार को सलाह देने वाले एक्सपर्ट ग्रुप की ओर से दिए गए सुझाव को स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है. उसी सुझाव के आधार पर ये निर्देश जारी किए गए हैं.

केंद्र सरकार ने कहा है कि कोरोना से ठीक होने वाले लोग तीन महीने के बाद टीका लगवा सकते हैं. सरकार के निर्देशों के मुताबिक अगर व्यक्ति वैक्सीन की पहली खुराक लेने के बाद संक्रमित पाया जाता है तो टीके की दूसरी खुराक उसे ठीक होने के तीन महीने के बाद लगाई जाए.

इसके अलावा स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए भी वैक्सीन को सुरक्षित बताया गया है. गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाने को लेकर अभी मामला विचाराधीन है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति गंभीर बीमारी के चलते आईसीयू या अस्पताल में एडमिट रहा है तो ठीक होने के चार से आठ सप्ताह के बाद वो कोरोना का टीका लगवा सकता है.

मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार व्यक्ति वैक्सीन लगवाने के 14 दिन बाद रक्तदान कर सकता है और कोरोना पीड़ित व्यक्ति आरटीपीसीआर टेस्ट निगेटिव आने के 14 दिन बाद ब्लड डोनेट कर सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here