IMAGE CREDIT-GETTY

सरदार पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित पटेल की जयंती पर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर याद किया.

अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हम सरदार बल्लभ भाई पटेल को उसी रुप में याद करेंगे. जैसा कि उन्होंने आरएसएस के रुप में बैन लगाकर किया था, इस समय आज फिर वैसे ही सरदार की आवश्यकता है, ऐसे सरदार की जो इन संगठनों पर बैन लगाए और इस तरह की शक्तियों को रोक सके.

image credit-getty

अखिलेश यादव ने कहा कि इस समय देश में ऐसी बहुत सी शक्तियां सक्रिय है जिससे आपसी सौहार्द खत्म हो रहा है. सरदार पटेल के जन्मदिन को लेकर पहले ही सपा प्रदेश अध्यक्ष ने सभी जिलाध्यक्षों से ये कह रखा था कि पटेल के जन्मदिन को धूमधाम से मनाया जाए.

यूपी के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी सरदार पटेल के जन्मदिन को धूमधाम से मना रही है. इस अवसर पर सपा मुखिय़ा अखिलेश यादव ने योगी सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि यूपी में आज जिस तरह के हालात बने हैं. उनमें वह बीजेपी नेताओं की ही सुरक्षा नहीं कर पा रही है. बेरोजगारी के मुद्दे पर भी यूपी सरकार को घेरा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here