इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप के बाद से पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया में वापस नहीं आए हैं. इस बीच उनके रिटायरमेंट को लेकर तरह-तरह के कयास लगते रहे हैं. अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने धोनी के भविष्य के फैसले को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

गांगुली का कहना है कि धोनी के भविष्य को लेकर उनके और बोर्ड के बीच सब कुछ एक दम साफ़ है. लेकिन अभी सार्वजानिक नहीं किया जा सकता.

धोनी खुद अपने आपको टीम इंडिया से बाहर रख रहे हैं. हाल ही में उन्होंने टीम इंडिया में वापसी के सवाल पर कहा था कि इस मामले में जनवरी तक उनसे कुछ नहीं पूछा जाए.

भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने धोनी के सन्यास को लेकर कहा था कि इसके लिए आईपीएल 2020 तक का इंतजार कीजिए. यह इस बात पर निर्भर है कि वह कब से खेलना शुरू करते हैं और आईपीएल में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है.

इससे पहले विश्व कप के दौरान भी चर्चा रही थी कि धोनी विश्व कप के तुरंत बाद रिटायरमेंट की घोषणा कर देंगे. वहीं धोनी के करीबियों ने कहा था कि उनके फैसले के बारे में कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here