महाराष्ट्र की सियासत में आज जो हो रहा है वो शायद इससे पहले कभी नहीं हुआ होगा. वैसे शिवसेना कई मुद्दों पर बीजेपी से असहमत होकर उसकी खुलकर आलोचना करती रही है मगर साथ भी हमेशा रही है. शिवसेना और बीजेपी के बीच लगभग 25 साल पुराना गठबंधन है.

इतने पुराने सहयोगी होने के बावजूद दोनों दल आज एक दूसरे के खिलाफ जहर उगल रहे हैं. आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफा दे दिया और इसके बाद प्रेस कांफ्रेंस करते हुए शिवसेना के खिलाफ आरोपो की झड़ी लगा दी. शिवसेना ने भी बीजेपी के आरोपों का जवाब देने में जरा भी देर नहीं लगाई और देवेंद्र फडणवीस को झूठा बता डाला.

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि झूठा ठहराये जाने से स्तब्ध और व्यथित हूं, उन्होंने कहा कि अमित शाह की उपस्थिति में सत्ता में समान साझीदारी की सहमति बनी थी. ठाकरे ने कहा कि शिवसेना को मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा की जरूरत नहीं है.

उन्होंने कहा कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री को मीडिया से बातचीत करते हुए देख चिंतित महसूस कर रहा हूं. उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि वह महाराष्ट्र में सरकार बनाकर दिखाएं. उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुझे फडणवीस जी से ऐसी उम्मीद बिल्कुल नहीं थी वे झूठ बोलेंगे.

उन्होंने कहा कि मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि शिवसैनिक अपने बचन के पक्के होते हैं. शिवसेना के लोग कभी किसी से झूठ नहीं बोलते हैं. मैंने बालासाहेब से वादा किया था कि एक दिन शिवसेना का मुख्यमंत्री होगा और इस वादे को मैं पूरा करूंगा. इस वादे को पूरा करने के लिए मुझे अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस की जरूरत नहीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here