लोकसभा चुनाव से पहले सपा से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की स्थापना करने वाले शिवपाल सिंह यादव ने सपा में विलय को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. उनका ये बयान सोमवार को एक स्वागत समारोह के दौरान आया है.

प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी में विलय को लेकर कहा कि वह गठबंधन तो कर सकते हैं लेकिन विलय नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, ‘सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से तो पारिवारिक रिश्ते तो हैं, लेकिन उनकी पार्टी अब सपा में विलय नहीं करेगी. सपा से गठबंधन हो सकता है.’

उन्होंने कहा कि अब हमने अपनी पार्टी बना ली है और लोकसभा चुनाव से पहले हमने एक होने की कोशिश की थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. मेरे लोग भी हैं, उनको साथ लेकर चलना है. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी सरकार का हिस्सा होगी.

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर दर्ज मुकदमें को बसपा अध्यक्ष मायावती द्वारा वापस लिए जाने पर शिवपाल ने कहा कि जो मुकदमा मायावती ने दर्ज कराया था वह करीब आठ पूर्व ही समाप्त हो गया था. अब यह मुकदमा ख़’त्म होने की ख़बरें कहां से आ रही हैं, यह पता नहीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here