समाजवादी पार्टी से अलग होकर नई पार्टी बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव ने एक बार फिर बड़ा बयान देते हुए उत्तर प्रदेश की राजनीति में खलबली मचा दी है. उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि अगर अखिलेश गठबंधन को तैयार हो जाते हैं तो अगले मुख्यमंत्री वही होंगे.

प्रसपा 22 नवंबर को नेताजी मुलायम सिंह यादव का जनमदिवस मनाने जा रही है. इस मौके पर शिवपाल यादव परिवार को लोगों को निमंत्रण देने इटावा गए थे. वहां उन्होंने कहा कि वो समाजवादी पार्टी से गठबंधन करने को तैयार हैं. अब अखिलेश को भी मान जाना चाहिए.

अगर अखिलेश मान जाते हैं तो साल 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा-प्रसपा की ही सरकार बनेगी. इस दौरान उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि उन्हें मुख्यमंत्री पद को कोई लालच नहीं है, अगली सरकार बनने पर मुख्यमंत्री तो अखिलेश यादव ही बनेंगे.

शिवपाल के इस बयान के कई राजनीतिक मायने निकाले जाने लगे हैं. अब एक बार फिर संभावना दिखाई देने लगी है कि 22 नवंबर को नेताजी के जन्मदिन के दिन कोई बड़ा ऐलान हो सकता है. शिवपाल ने ये भी कहा कि नेताजी का जन्मदिन पूरे परिवार को एकजुट होकर मनाना चाहिए.

शिवपाल के इस बयान पर अखिलेश यादव की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. अब सबकी निगाहें अखिलेश यादव की ओर से आने वाले बयान पर लगी हुई हैं. शिवपाल इससे पहले भी कई बार गठबंधन की बात दोहरा चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here