महाराष्ट्र में शायद पहली बार ऐसा हुआ कि चुनाव नतीजे आने के इतने दिनों के बाद भी नई सरकार को लेकर सस्पेंस बरकरार है. महाराष्ट्र में सरकार कौन बनाएगा, नई सरकार का स्वरूप क्या होगा अभी कुछ भी कहना मुश्किल है. तमाम नेताओं के बयान का निचोड़ ये है कि जल्द ही सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा.

शिवसेना की नाराजगी को दूर करने के लिए केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने नया फार्मूला सुझाया था. उन्होंने कहा था कि अगर शिवसेना चाहे तो तीन साल बीजेपी का और दो साल शिवसेना का मुख्यमंत्री वाले फार्मूले पर बात बन सकती है.

अठावले के इस बयान पर शिवसेना की ओर से तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा गया कि उन्हें शिवसेना की चिंता करने की जरूरत नहीं है. शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने अठावले के बयान पर कहा कि शुक्रिया, लकिन हमें इसकी जरूरत नहीं है. आपको हमारे लिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं.

इसके बाद राउत ने कहा कि जल्द ही महाराष्ट्र में शिवसेना की अगुवाई में नई सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि हमारी एनसीपी और कांग्रेस के साथ बातचीत जारी है, जल्द ही हम मिलजुल कर नई सरकार बना लेंगे.

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद शिवसेना ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ दिया था. शिवसेना बीजेपी से ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद मांग रही थी मगर बीजेपी इस बात पर राजी नहीं हुई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here